
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 जनवरी 2023 : दिघवारा नगर। दिघवारा मटिहान सङक मार्ग पर पर दरियापुर थाना क्षेत्र के मटिहान गांव के निकट बाईक पर सवार दो अपराधियों ने लूट के इरादे से एक सीएसपी संचालक को गोली मार दिया जिससे वो गम्भीर रूप से घायल हो गया।हलांकि इस घटना मे सीएसपी संचालक का पैसा लूटने से बच गया।गोली मारने के बाद अपराधी घटना स्थल से फरार हो गए।

घायल दिघवारा थाना क्षेत्र के मलखाचक गांव निवासी सुदर्शन राम का पुत्र सुरेन्द्र राम बताया जाता है,जो दरियापुर थाना क्षेत्र के भरहापुर बाजार के निकट बैंक ऑफ बङौदा का सीएसपी चलाता है।प्रत्येक दिन की तरह वह सीएसपी बंद कर घर वापस लौट रहा था तभी मटिहान गांव के निकट अपराधियों ने बाइक से ओवर टेक कर गोली मार दी।गोली सुरेन्द्र के कंधे में लगी है जिसे प्राथमिक उपचार सीएचसी दिघवारा में करने के बाद पटना भेजा गया है।
