
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 10 अक्टूबर 2023 : डेहरी ऑन सोन । रोहतास जिला में बीते सितंबर महीने में कल 555 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर 420 को जेल भेज दिया है। इसके अलावा कई अन्य उपलब्धि भी रोहतास पुलिस द्वारा हासिल की गई।


रोहतास पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार द्वारा बीते सितंबर माह की उपलब्धियों से संबंधित आंकड़ा भेजते हुए कहा है कि बीते सितंबर माह में पुलिस द्वारा कुल 555 अपराधियों को विभिन्न कांडों में गिरफ्तार कर 420 अभियुक्त को जेल भेज दिया । इस दौरान कल 9 आग्नेयास्त्र को पुलिस जप्त किया है जिसमें 29 कारतूस तथा 19 खोखा भी शामिल है।वही पुलिस ने करीब 7000 लीटर देसी एवं विदेशी शराब जप्त किया। इस दौरान 187 वारंटो का निष्पादन किया गया है तथा 14 अपराधियों के विरुद्ध कुर्की जप्ती की गई।वहीं विभिन्न वाहनों से वाहन जांच के दौरान 9 लाख 4 हजार 500 रुपये दंड वसूला गया। जबकि 46 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।इस दौरान कई अन्य उपलब्धि भी हासिल की गई है।
