
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 13 अप्रैल 2023 : सासाराम : सासाराम अंचल कार्यालय में राजस्व के मामलों की अंबार लगी है. सासाराम अंचलाधिकारी के पास दो हजार 70 राजस्व के मामले पेंडिंग है तो वहीं अंचल के कर्मचारी के पास 26 सौ 59 मामले पेंडिंग में है. यह भी नहीं कि उक्त पेंडिंग मामले एक-दो दिन का है, लेकिन उक्त पेंडिंग मामले अंचल में करीब छह माह से अधिक समय से पेंडिंग है. इसी मामले के निष्पादन को लेकर जिलाधिकारी ने बीते बुधवार को राजस्व की समीक्षात्मक बैठक में सासाराम अंचल के राजस्व कर्मचारी को निलंबित की कार्रवाई करने सहित उनके विरूद्ध प्रपत्र क गठित कर विभागीय कार्रवाई करने का आदेश जारी की है, तो वहीं सीओ के वेतन निकासी पर रोक लगाने सहित उन्हें दो सप्ताह के अंदर सभी पेंडिंग मामलों का निष्पादन करने का सख्त निर्देश दी है. अन्यथा सीओ पर भी गाज गिर सकती है.


इसी तरह जिले के अन्य अंचलों में भी राजस्व से संबंधित मामलों की अंबार लगी है और महीनों से अंचलों में मामला पेंडिंग में है. गौरतलब हो कि पेंडिंग राजस्व मामलों के निष्पादन व कार्यों में रुचि नहीं लेने आदि लापरवाही बरतने के आरोप में सासाराम अंचल के राजस्व कर्मचारी हेमन्त निलंबित कर दिये गए है. साथ ही राजस्व के पेंडिंग मामलों को लेकर 16 अंचलाधिकारी, 15 राजस्व पदाधिकारी और 122 राजस्व कर्मचारियों का वेतन पर रोक लगी है.
