
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 06 जनवरी 2023 : छपरा : सारण जिले के इसुआपुर, मसरख एवं अन्य थानों में मिलावटी शराब से विगत 13 एवं 14 दिसंबर को करीब 72 व्यक्तियों की हुई मौत की घटना में होम्योपैथिक रसायन के आपूति कर्त्ता मंगल राय को सारण पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया। युक्त करवाई दिल्ली पुलिस के सहयोग द्वारा की गई। उक्त बातों की जानकारी देते हुए सारण पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार मंगल महतो आधा दर्जन से अधिक अवैध शराब से संबंधित कांडों संलिप्त रहा है।

बताते चलें कि 13 एवं 14 दिसंबर को इसुआपुर, मसरख एवं अमनौर तथा कुछ अन्य थानों में मिलावटी शराब पीने से संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु एवं बीमार होने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआईटी टीम का गठन किया गया। इस कांड में मिलावटी तथा होम्योपैथिक दवा एवं रसायन को मिलाकर शराब निर्माण हेतु अन्य जगहों पर भेजने वाले तथा वेंडरों तक वितरित करने वाले रामबाबू महतो पिता हीरालाल महतो साकिन डोइला थाना इसुआपुर जिला सारण को राजेश सिंह उर्फ डॉक्टर तथा मंगल राय द्वारा 11 दिसम्बर को होमियोपैथी दवा रसायन उत्तर प्रदेश से उपलब्ध कराया गया था। एसआईटी टीम द्वारा अनुसंधान में आए तथ्यों के आधार पर आपूर्ति किए गए होम्योपैथिक दवा रसायन को वितरण कर्ता मंगल राय को चिन्हित करते हुए इसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही थी।

उपलब्ध साक्ष्य के आधर पर मंगल राय को दिल्ली स्थित सागरपुर से गिरफ्तार किया गया।मंगल राय के अविलंब गिरफ्तारी हेतु एक एसआईटी टीम दिल्ली भेजी गई जिसके द्वारा दिल्ली पुलिस के सहयोग से दिल्ली में मंगल राय को गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब है कि सारण जिला के गिरफ्तार कर जेल भेजे गए राजेश सिंह उर्फ डॉक्टर एवं रामबाबू महतो को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जा चुका है। गौरतलब है कि गिरफ्तार मंगल राय इसुआपुर थाना क्षेत्र के अगोथर निवासी स्व रामदहिन राय का पुत्र है।अभी भी एसआईटी टीम द्वारा इस कांड में सम्मिलित चिन्हित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
