
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 30 दिसम्बर 2022 : डेहरी ऑन सोन । रोहतास जिला के पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिए पुलिस कार्यालय डेहरी के प्रकोष्ट में दिनांक-29.12.22 को साइबर क्राइम एंड लॉ एनफोर्समेंट से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें गूगल के विशेषज्ञ श्री अभिषेक कुमार के द्वारा काण्ड के अनुसंधान में किस प्रकार से तकनीकी सहायता प्राप्त करना है, साइबर क्राइम संबंधित मामलों में बेहतर अनुसंधान किस तरह से करना है आदि महत्वपूर्ण विषय पर प्रशिक्षण दिया गया | यह जानकारी देते हुए जिले के पुलिस कप्तान ने बताया कि इस कार्यशाला में सभी थाना के पुलिस पदाधिकारी/साईबर सेल के कर्मियों के साथ स्वयं पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे। इस कार्यशाला से साइबर अपराध को रोकने में, उसके त्वरित एवं प्रभावी अनुसंधान में मदद मिलेगी।