लूट एवं चोरी की वारदातों से सहमें है प्रखंडवासी

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 21 अप्रैल 2023 : बिक्रमगंज(रोहतास) : काराकाट : थाना क्षेत्र के किशुआड़ी मोड़ के समीप शुक्रवार को बाइक सवार तीन सशस्त्र अपराधियों ने हथियार का भय दिखा दुकानदार से 35 हजार नगद रुपए बाइक एवं सोने की चैन लूट ली । घटना को अंजाम दे सशस्त्र अपराधी हथियार लहराते हुए आराम से भाग निकले । जानकारी के अनुसार गरुड़ा टोला निवासी दुकानदार जयशंकर सिंह किराना सामान लाने हेतु अपनी बाइक से इटिम्हा जा रहे थे । जैसे ही दुकानदार किशुआड़ी मोड़ के पास पहुंचे अपराधियों ने हथियार का भय दिखा बाइक रुकवा डाली । अपराधियों ने दुकानदार को पिस्टल सटा पॉकेट में रखे 35 हजार झपट लिए तथा गले से सोने की चैन छीन ली । सुनसान जगह पर दुकानदार अभी कुछ समझ नहीं पाते तब तक अपराधी उनकी बाइक ले देवमार्कण्डेय की ओर भाग निकले । पीड़ित दुकानदार ने घटना की लिखित सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी है । घटना की सूचना मौखिक रूप से स्थानीय पुलिस को देने के उपरांत पहुंची पुलिस अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा किया , लेकिन तब तक अपराधी बहुत दूर निकल चुके थे । काराकाट थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया की पीड़ित के लिखित बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है , पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।


लूट एवं चोरी की घटनाओं से दहशत में है प्रखंड वासी :
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लगातार हो रही लूट एवं चोरी की घटनाओं से प्रखंड क्षेत्र के व्यवसायियों एवं आमजनों में दहशत कायम है । बीते दिनों चौगाई बाल पर हुई लूट की घटना हो या गोराड़ी गैस एजेंसी कर्मी से लूट की घटना तथा बीते महीने विभिन्न क्षेत्रों में हुई एक दर्जन चोरी की घटनाओं से आमजन त्रस्त हैं । आम जनों एवं व्यवसायियों के अनुसार पुलिस ना ही किसी लूट कांड का उद्भेदन कर पाती है और ना ही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाया जा रहा है । पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली से अपराधियों का मनोबल दिनों दिन बढ़ता जा रहा है ।
