जदयू नेता पर ताबड़तोड़ आधा दर्जन गोली बरसायी

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 27 अप्रैल 2023 : बरारी /कटिहार : बरारी थाना क्षेत्र से महज डेढ़ किलोमीटर कृषि फार्म के पास जदयू के पूर्व जिला महासचिव सह जदयू वरिष्ट नेता कैलाश महतो (70) की हत्या अपराधियों ने बेरहमी से कर दी।बताया जाता है कि करीब सात बजे के करीब दो अपराधी मोटरसाइकिल से अचानक कृषि फार्म चौक के पास रुके और जेडीयू नेता के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। जदयू नेता के ऊपर छह गोलियां चलाई गई है। जिसमे दो से तीन गोली उनको लगी। एक गोली बीच गले में लगी। मौके पर स्थानीय लोगों ने तुरंत ही जदयू नेता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरारी लाया। जहां की इलाज के दौरान ही जदयू नेता की मौत हो गई।



घटना की जानकारी मिलते बरारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक दल बल के साथ अस्पताल पहुंचे। प्रखंड क्षेत्र से सैकड़ों लोगों की भीड़ अस्पताल में जुट गई।जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा,प्रमुख प्रतिनिधि मोहमद इलियास आदि लोगों ने बताया की अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर हाल में ही पुलिस अधीक्षक सहित उच्चस्तरीय पदाधिकारी को आवेदन सौंपा था। बताया जाता है कि पड़ोसी राकेश महतो और संजीव महतो से जमीनी विवाद चल रहा था। परिजनों का आरोप उसी पर है।
