आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 25 जुलाई 2023 : सूर्यगढ़ा ((लखीसराय) : माणिकपुर ओपी क्षेत्र के मुस्तफापुर ठाकुरवाडी चौक के समीप बाइक पर सवार तीन किशोर एक तेज रफ़्तार के ट्रक के चपेट में आ जाने से दो किशोर क्रमशः गौरव कुमार और देवराज कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।दोनों की उम्र 15 ,वर्ष थी। जबकि एक किशोर मरणासन्न अवस्था में स्थानीय हास्पीटल मलाया गया।ट्रक चालक को ग्रामीणों की मदद से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक को कजरा -सूर्यगढ़ा लोड के समीप एक खेत में लगा दिया गया है। प्रत्यक्ष दर्शियो कै अनुसार बाइक पर चार किशोर सवार थे।जिनमे तीन की मौत हो गयी और एक गःभीर रेप सै घायल है।चारों किशोर सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के नीरपुर-जगदीशपुर ग्रामवासी थे।पुलिस घटनास्थल पर पहुँच चूकी है।चारों किशोर क्रिकेट मैच खेलने मुस्तफापुर जा रहे थे।घटना 05.00 बजे शाम की है।