
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 28 अप्रैल 2023 : डेहरी ऑन सोन । डेहरी शहर के अति व्यस्त मार्ग पर ट्रक पिकअप वैन और बाइक की टक्कर में बुआ और भतीजे की मौत हो गई । नगर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि शुक्रवार को सुबह बुद्धा विहार होटल और मकराईन पुल के समीप बाइक पर सवार बुआ और भतीजे की सड़क दुर्घटना में दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक दरिहट थाना के हुरका निवासी 30 वर्षीय चितरंजन अपने 70 वर्षीय बुआ को लेकर बाइक से उनके गांव बड़की करूंप पहुंचाने जा रहा था। इसी बीच सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई। चितरंजन कि अगले महीने शादी होने वाली थी।


घटना को लेकर घंटों सड़क जाम कर दिया गया। पुलिस के पहुंचने के बाद समझा-बुझाकर जाम हटाया गया। पुलिस ने दोनों शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना में पिकअप वैन को जप्त किया गया है जबकि किस वाहन से दुर्घटना हुई इसकी जानकारी की जा रही है।
