बिक्रमगंज-आरा मुख्य पथ पर अमित होटल के समीप की घटना

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 26 जुलाई 2022 : बिक्रमगंज/रोहतास । बिक्रमगंज – आरा मुख्य पथ पर अमित होटल के समीप मंगलवार की देर शाम लगभग 4:30 बजे के आसपास सड़क दुर्घटना में एक सीआरपीएफ जवान की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । जबकि इस घटना में जवान के 4 वर्षीय पुत्र विकास कुमार एवं 6 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी को आंशिक रूप से चोटें आई हुई है । इस घटना के संदर्भ में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दावथ थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर सकरी निवासी तेजनारायण सिंह के 30 वर्षीय पुत्र नागेंद्र कुमार अपने पुत्र एवं पुत्री का आधार कार्ड बनवाकर गांव जा रहे थे । उसी क्रम में पीछे से आ रही तेज रफ्तार से पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी । घटना के बारे में बताया जाता है कि सीआरपीएफ जवान सुरक्षा की दृष्टिकोण से हेल्मेट लगाए हुए थे । उसके बावजूद भी घटना घटित हो गई । सूत्रों के हवाले बताया जाता है कि मृतक नागेंद्र कुमार दिल्ली हेड क्वार्टर में सीआरपीएफ जवान के पद पर पदस्थापित थे । स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पिकअप चालक को गाड़ी सहित पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया । सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पहुंच जायजा लेते हुए सीआरपीएफ के जवान के शव को कब्जे में ले लिया । साथ ही स्थानीय लोगों के द्वारा जवान के पुत्र व पुत्री जिनको आंशिक रूप से चोटें आई है । उनको निजी अस्पताल में भर्ती कर प्राथमिक इलाज करवाया । घटना के उपरांत स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर सड़क जाम किया । सड़क जाम की सूचना मिलते ही वरीय अधिकारी घटना स्थल पहुंचकर लोगों को समझाबुझाकर जाम हटवाया । घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर जवान की मां भगरोशनी देवी एवं पत्नी डिंपल कुमारी दहाड़ मारकर रोने लगी । जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष देवराज राय ने बताया कि सीआरपीएफ जवान की मौत घटना स्थल पर ही हो गई । खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट करने की प्रक्रिया चल रही थी । उन्होंने कहा कि इस घटना मामले में पिकअप को जब्त कर लिया गया है । साथ ही चालक को भी कस्टडी में रखा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network