परिजन बता रहे रहस्मय बीमारी, जांच में जुटा प्रशासन
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 26 अक्टूबर 2022 : करगहर रोहतास : करगहर थाना क्षेत्र के बड़की खराड़ी गांव में पिछले 48 घंटों में चार लोगों की रहस्यमय मौत हो गई है, जिसमें दो सहोदर भाई भी शामिल हैं। जबकि पहाड़ी गांव में भी एक की मौत हुई है । परिजन रहस्यमय बिमारी बता रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार खराड़ी गांव के अर्जुन पासवान के दो बेटों बुद्धु पासवान 28 साल एवं चंदन पासवान 24 साल की तबीयत खराब हुई। बुद्धु की मौत मंगलवार को हो गई, जबकि चंदन की मौत बुधवार सुबह हुई। राज किशोर सिंह के बेटे धनंजय सिंह 40 साल की मौत बुधवार सुबह, जबकिं सुदर्शन यादव के बेटे संजय यादव 32 साल की मौत मंगलवार रात हो गई। जबकि पहाड़ी गांव के जगदीश सिंह के बेटे मनीष सिंह 40 की मौत भी सोमवार की देर रात हो गई।
आंख की रोशनी गई फिर हुई मौत
सभी मृतक के परिजनों के अनुसार सभी दिवाली तक स्वस्थ थे, सोमवार रात से तबीयत खराब हुई और एक-एक कर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सभी का रक्तचाप अचानक कम हो गया, कमर के नीचे असहनीय दर्द हुआ फिर आंख की रोशनी चली गई। इसके बाद सभी की मौत भी हो गई।
