
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 02 सितम्बर 2023 : शिवसागर : शिवसागर थाना क्षेत्र के पखनारी गांव के समीप से चार दिन पूर्व कार पर सवार हथियारबंद अपराधियों ने चालक को अगवा कर ट्रक पर लोड 31 क्विंटल चावल की लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है.इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राकेश गोसाई ने बताया कि विगत 29 अगस्त मंगलवार की रात कर पर सवार हथियारबंद अपराधियों द्वारा पखनारी गांव के पास एनएच 2 पर चावल लदा ट्रक को लूटने की घटना सामने आयी थी.इस घटना में अपराधी चालक को अगवा कर उनसे नगदी व मोबाइल भी लूट लिया था और सभी को भोजपुर जिला के पिरो के आसपास सुनसान जगह पर छोड़ दिया गया था.

चालक द्वारा शिवसागर थाना मे शिकायत दर्ज कराई गई थी.इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस पदाधिकारी शिवसागर थाना की पुलिस और SI मनीष शर्मा की अगुवाई में एक टीम की गठन कर छापेमारी शुरू की गई.जहां टीम ने चालक के मोबाइल को ट्रेस किया तो उसका लोकेशन भोजपुर में मिला.इसके बाद गठित टीम ने लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर ट्रक से चावल उतरते भोजपुर के साहपुर थाना क्षेत्र के हिरखी पिपरा गांव निवासी व्यापारी मनोज यादव पिता समहुत प्रसाद यादव को गिरफ्तार कर लिया.थानाध्यक्ष ने बताया कि व्यापारी से सघन पुछताछ में मुख्य अपराधियों का नाम बताया है.जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
