
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 01 जुलाई 2023 : सासाराम : बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम 2016 की धारा 58 के अंतगर्त सदर अनुमंडल के विभिन्न पुलिस थाना कांडों एवं मध निषेद विभाग द्वारा उत्पाद वादों में जब्त एवं अधिग्रहित की गयी वाहनों की नीलामी खुले डाक के माध्यम से अनुमंडलवार होगी. इसके लिए विभाग 15 जुलाई से जिले के तीनों में बारी बारी से शिविर लगायेगी. इसमें सासाराम अनुमंडल क्षेत्र के थानों से जब्त वाहनों की नीलामी 15 जुलाई, डिहरी अनुमंडल क्षेत्र के थानों से जब्त वाहनों को नीलामी 17 जुलाई, तो बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के जब्त वाहनों की नीलामी 18 जुलाई को होगी. यह सभी नीलामी संबंधित अनुमंडल कार्यालय में होगी.
