होली के मद्देनजर पुलिस छापामारी के दौरान पुलिस ने खदेड़कर दोनो को धर दबोचा

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 01 मार्च 2023 : शेखपुरा। होली के मद्देनजर क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बुधवार की रात्रि छापामारी में निकली कसार थाना की पुलिस टीम ने जुड़वा भाई को शराब पीकर जश्न मनाते गिरफ्तार करने में सफलता पाई।छापामारी का नेतृत्व कसार सहायक थाना के थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कुमार ने की। इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि रात्रि में वे होली को लेकर कसार गांव में छापामारी हेतु पुलिस टीम के साथ निकले थे। उसी दौरान अपने घर के निकट अन्य सहयोगियों के साथ शराब पीने दोनो सहोदर जुड़वा भाई मशगूल था।


पुलिस टीम को अचानक अपनी तरफ आते देख सभी शराबी निकल भागने लगे। जिसमे दोनो जुड़वा भाई को पुलिस ने खदेड़ कर धर दबोचा। जबकि अन्य शराबी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में सफल हो गए। पकड़े गए दोनो भाई अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन कर चुके थे। जिसका सत्यापन ब्रेथ इनालाइजार मशीन से जांच के दौरान हुआ। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार दोनो भाइयों में योगेंद्र चौधरी और श्रवण चौधरी शामिल है। जो कि कसार गांव निवासी किशोरी चौधरी का पुत्र बताया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनो शराबी जुड़वा भाइयों को पुलिस निगरानी में थाना लाया गया। इन दोनो को कोर्ट भेजने की कार्रवाई की जाएगी। जहां कोर्ट के आदेश पर दोनो से जुर्माना वसूल किए जाने के बाद मुक्त कर दिया जायेगा।
