
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 10 मई 2023 : शेखपुरा। बुधवार की देर शाम जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत सिरारी ओपी क्षेत्र के महसार गांव में दबंगों का दबंगाई देखने को मिला है। घर में घुसकर चार लोगों को बेरहमी से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।


इस संबंध में जानकारी देते हुए रामप्रवेश कुमार, ने बताया कि महासार गांव के मिथुन कुमार, सरवन कुमार,सूरज कुमार, शराब पीकर गाली गलौज कर रहे थे जिसका मैंने विरोध किया तो इन लोगों के द्वारा घर में घुसकर लाठी डंडे से बेरहमी से मारपीट किया जिसमें से रामप्रवेश कुमार केदार कुमार जितेंद्र कुमार देवनंदन कुमार, गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको स्थानीय लोगों की मदद से इलाज हेतु शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा सभी घायल व्यक्ति को इलाज किया जा रहा है। पीड़ित परिवारों के द्वारा स्थानीय थाना में इन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
