सोमवार को मेडिकल के बाद कोर्ट में सीबीआई करेगी पेश

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 26 फरवरी 2023 : नई दिल्ली। दिल्ली की आबकारी नीति बनाने में कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज शाम यहां गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को मेडिकल के बाद कोर्ट में सीबीआई करेगी। सीबीआई की प्राथमिकी में आरोपी नंबर एक दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से इससे पहले पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी. एक महीने बाद 25 नवंबर को सीबीआई ने मामले में आरोप-पत्र दाखिल किया था.
