आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 27 अक्टूबर 2023 : तरैया : थाना क्षेत्र के खराटी गांव में शराब के विरुद्ध छापेमारी करने गई पुलिस पर शराब माफियाओं ने हमला कर पथराव करते हुए सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया है।घटना शुक्रवार की संध्या की है।थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि लालबाबू मांझी, शिवपूजन मांझी व किशमती देवी के पास 200 लीटर देशी शराब उतारा गया है।सूचना सत्यापन के लिए पुलिस ने छापेमारी करने गई थी। महिला धंधेबाज के घर से एक जरकीन देशी शराब बरामद हुआ। जिसके बरामदी करने गई पुलिस टीम पर शराब धंधेबाजों ने पथराव करना शुरू कर दिया।तथा सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।और शराब माफियाओं ने हंगामा करते हुए पुलिस टीम को घेर लिया।घटना की सूचना मिलते ही चार थाने की पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है। मसरख इंस्पेक्टर अमरेन्द्र कुमार,मसरख थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार,अमनौर थानाध्यक्ष राजेश कुमार,पानापुर थानाध्यक्ष विष्वमोहन राम व अन्य अधिकारी पुलिस टीम के साथ पहुंचकर स्थित को नियंत्रित किया।घटना स्थल से पुलिस ने शराब की एक जरकिन व महिला धंधेबाज को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।