आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 15 नवम्बर 2022 : मोकामा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर मोकामा थाना की पुलिस ने दो भाई को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। मोकामा थाना की पुलिस ने मोलदियार टोला के निवासी गौरी शंकर एवं शिव शंकर के घर से 51 बोतल शराब बरामद किया गया है। मोकामा थानाध्यक्ष ने बताया कि मोकामा मोलदियार के निवासी गौरी शंकर कुमार एवं शिव शंकर को 51 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर न्याय हिरासत में भेज दिया गया है।
