आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 10 दिसम्बर 2022 : आशीष भारती, पुलिस अधीक्षक, रोहतास के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों, शराब व्यवसायियों, शराब माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चालाया जा रहा है। इसी क्रम में:-

आज दिनांक-11.12.2022 को रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कछवा थानान्तर्गत सवारी गांव में अवैध शराब का बिक्री किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष कछवा थाना को पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर छापेमारी हेतु भेजा गया, जहाँ सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त रवि कुमार, पे०-प्रभु दयाल, सा०-सवारी, थाना-कछवा, जिला-रोहतास को कुल-12 ली० देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

आज दिनांक-11.12.2022 को रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चुटिया गजादि सोन डीला पर अवैध शराब का बिक्री किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष चुटिया थाना को पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर छापेमारी हेतु भेजा गया, जहाँ सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त बिमलेश राम, सा०+थाना- चुटिया, जिला-रोहतास को कुल-05 ली० देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

आज दिनांक-11.12.2022 को रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कोचस थानान्तर्गत आदिलापुर तेतरिया मोड़ के पास एक पल्सर मोटरसाइकिल से अवैध शराब ले जाने की सूचना मिली। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना अध्यक्ष कोचस थाना को पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर घेराबंदी कर छापेमारी हेतु भेजा गया जहां सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान एक शराब कारोबारी अपना मोटरसाइकिल छोड़ उक्त स्थान से फरार हो गया किंतु पुलिस बल के द्वारा वाहन के साथ 34 पिस 8 पीएम टेट्रा पैक 180 ml बरामद किया गया। इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

आज दिनांक-10.12.2022 को रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि डेहरी मुफस्सिल थानान्तर्गत लाल गंज टोला में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष डेहरी मुफ्फसिल थाना एवं ए०एल०टी०एफ़० टीम को पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर छापेमारी हेतु भेजा गया, जहाँ सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान कुल-17 ली० देशी महुआ शराब बरामद किया गया है। इस संबंध काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

आज दिनांक-10.12.2022 को रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कोचस थानान्तर्गत बहतुतिया रोड पैक्स गोदाम में अवैध शराब का निर्माण, बिक्री किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष कोचस को पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में छापेमारी हेतु भेजा गया, जहाँ सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान 24 पीस ब्लू लाइम देशी शराब बरामद किया गया है इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

आज दिनांक-10.12.2022 को रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सूर्यपुरा थानान्तर्गत जमुआरा और रत्नपत्ति गांव में अवैध शराब का निर्माण, बिक्री किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष, सूर्यपूरा थाना को पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर छापेमारी हेतु भेजा गया, जहाँ सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान करीब 400 ली0 महुआ पास बरामद कर विनष्ट किया गया है। इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

शराब का व्यवसाय करना तथा सेवन करना अपराध है तथा स्वास्थ के लिए हानिकारक है। शराब व्यवसाय करने वालों तथा सेवन करने वालों की शिकायत निडर होकर रोहतास पुलिस नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन / मोबाईल नं०- 06184-253204 या 7061944921 पर करें। शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network