
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 25 जनवरी 2023 : कोचस : कोचस (रोहतास) थाना क्षेत्र के सासाराम चौसा पथ स्थित बलथरी गांव के समीप बुधवार को स्कोर्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। थानाध्यक्ष अमोद कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज करने के बाद गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवक कपसियां निवासी अनिल सेठ का पुत्र मोहित कुमार बताया जाता है।जो बिजली विभाग में मीटर लगाने का कार्य करता है।
