
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 16 मार्च 2023 : मनिहारी /कटिहार – कटिहार -मनिहारी मुख्य पथ पर टैम्पू और लोडर के बीच टक्कर हो गयी।इसमें टैम्पो बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।इस पर सवार पांच सवारी में से दो की हालत नाजुक बतायी गयी है।घटना रसूलपुर के पास घटी है।जब मनिहारी से कटिहार की ओर सवारी लेकर जा रही टैम्पू विपरीत दिशा से आ रहे डीबीएल कम्पनी की लोडर से टकरा गयी। चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को मेडिकल कालेज भिजवाया।


इस घटना मे घायलों व ओटो की क्षति को देखते हुए ग्रामीणों ने सड़क जामकर फोरलेन सड़क निर्माण मे लगी डीबीएल कम्पनी से मुआवजे की मांग की।सूचना पाकर मनिहारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। लोडर को अपने कब्जे मे ले ली।मौके का लाभ उठाकर लोडर का चालक फरार हो गया। पुलिस इस घटना के बाबत अग्रतर कार्वाई मे जुट गयी है।
