आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 18 नवम्बर 2022 : कोचस (रोहतास) : सासाराम चौसा पथ व एन एच 30 में विभिन्न लूट कांडों को अंजाम देने वाला वांछित अपराधी, डिशु पटेल ग्राम महुआरी थाना कोचस, गोल्डन पटेल पिता जय कुमार सिंह ग्राम पताड़ी थाना शिवसागर, ऋषि कांत कुमार पिता उदय चंद सिंह ग्राम पिठवईया थाना भानस ओपी, तथा शुभम पटेल पिता द्वारिका सिंह को विभिन्न थाना क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार की देर रात नाटकीय ढंग ढंग से गिरफ्तार कर लिया । पटना से आई स्पेशल टीम के साथ कई थानों की पुलिस की गई संयुक्त छापामारी के दौरान चकमा देकर यह वांछित अपराधी भागने में सफल हो गया ।

मिली जानकारी के अनुसार विगत 2 सप्ताह पूर्व एसएन कॉलेज शाहमल खैरा के समीप सासाराम चौसा पथ में कील गाड़ कर ट्रकों व यात्री बसों से लूटपाट कर रहे अपराधियों की सीडी प्राप्त होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की । एन एच 30 में कोचस और दिनारा क्षेत्रों में दर्जनों स्थानों पर कील गाड़ कर ट्रकों, यात्री बसों और छोटे वाहनों से लूट करने वाले इस गिरोह को पुलिस को तलाश थी ।

सीडी के आधार पर पुलिस ने गुरुवार की शाम कोचस थाना क्षेत्र के महुआरी गांव में पटना की विशेष टीम के कोचस, करगहर, दिनारा ,परसथुआं व बड़हरी कि पुलिस ने संयुक्त छापामारी की । जिसमें यह वांछित अपराधी डिशु पटेल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया । फिर महिला पुलिसकर्मियों ने उक्त अपराधी के घर की महिलाओं को विश्वास दिला कर बातचीत की जिसके आधार पर रात 1 बजे कोचस के एक मोहल्ले में छुपे डिसु पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । थानाध्यक्ष अमोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने दिनारा में छठ व्रतियों , ट्रकों यात्री बसों से लूटपाट करने सहित बाइक व फोर व्हीलर लूट कांडों को अंजाम देने की स्वीकृति बयान दी । इन घटनाओं में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network