
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 25 फरवरी 2023 : बिक्रमगंज(रोहतास)। काराकाट थाना क्षेत्र के चौगाई बाल पर 4 की संख्या में अपराधियों ने जो दो मोटर साइकिल से पीछा करते हुए आए और सीएसपी संचालक कुरुर निवासी मिथिलेश यादव के पुत्र राजेश कुमार सिंह उम्र 20 वर्ष से हथियार के बल पर कट्टा से वार करते हुए डिक्की में रखा हुआ मोबाइल और डॉक्यूमेंट लेकर चंपत हो गए । घटना में संचालक आंशिक रूप से जख्मी हो गया , जिसका इलाज स्थानीय निजी क्लीनिक में किया गया । सीएसपी संचालक ने बताया कि अपराधियों को देखने से समझ में आ रहा है कि अपराधियों को दिमाग में था कि हम बैंक से पैसा निकाल कर के आ रहे हैं , जबकि हम अपने घर से खाना खा कर के अपना सीएसपी दफ्तर आ रहे थे । संचालक ने बताया कि काराकाट थाना में आवेदन दिया गया है , पुलिस जांच करने की बात हमसे बताई कि मामले की जांच की जाएगी साथ ही साथ दोषी को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा ।
