
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 अगस्त 2023 : डेहरी ऑन सोन । रोहतास पुलिस ने लूट कांड के टॉप 20 के एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि सासाराम नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी ओवरब्रिज पर कुछ अपराधियों द्वारा सन् 2020 में हथियार का भय दिखाकर मोटरसाइकिल, मोबाइल ,नगदी लूट की घटना को अंजाम दिया था ।अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापामारी की जाने लगी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घटना में संलिप्त अपराध कर्मी पवन कुमार ग्राम सिलारी थाना शिवसागर रोहतास को सासाराम मुफस्सिल थाना के नाहोना गुमटी के समीप से गिरफ्तार कर लिया। इसके आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है।
