पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 16 जून 2022 : करगहर (रोहतास)। करगहर प्रखंड क्षेत्र के बड़हरी ओपी अंतर्गत बड़की अकोढ़ी गांव के बधार स्थिति एक कुएं से एक अज्ञात युवती का शव पुलिस ने बुधवार को बरामद किया। युवती के गले में रस्सी तथा फंदा लगा हुआ था। उसका जीभ बाहर निकला हुआ था। पुलिस ने पूरी तरह हत्या की आशंका जाहिर की है।बड़हरी ओपी अध्यक्ष विद्याभूषण ने बताया कि सुबह में खेत घूमने गए ग्रामीणों ने कुएं में एक लाश होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुएं से बाहर निकाला। कुएं में लाश होने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। लाश देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।शव को देखने के बाद लोग कई तरह के कयास लगा रहे हैं।आशंका जाहिर की जा रही है कि युवती की गला दबाकर हत्या कहीं और की गई है तथा साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से इस कुएं में फेंक दिया गया। लड़की की उम्र 20 से 22 वर्ष आंकी जा रही है। लड़की अच्छे घर की प्रतीत हो रही है। लड़की ब्लू रंग फ्रांक,पीला ओढ़नी एवं उजला रंग का पैजामा पहनी है। पुलिस ने बताया कि उसके साथ बलात्कार किया गया है या नहीं यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि शव की पहचान के लिए तीन दिन तक शव को ओपी में रखा जाएगा।
