आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 13 अक्टूबर 2023 : वरिय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी राज के दिशा निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के अधिकारीगण साथ मानवाधिकार समस्या एवम समाधान सहायता संघ,सासाराम द्वारा सासाराम जंक्शन पर जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें गाड़ी में चैन पुलिंग न करने, यात्रा के दौरान अनजान व्यक्ति से खाने पीने का सामान न ग्रहण करने, अपने सामानों की रक्षा करने ,चलती गाड़ी में न चढ़ने उतरने , रेलवे ट्रैक पार न करने इत्यादि के सम्बंध में जागरूक किया गया।
रेलवे परिसर/चलती गाड़ी में किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर रेलवे टोल फ्री नंबर 139 पर सूचना देने हेतु जागरूक किया गया। अभियान के दौरान अवर निरीक्षक आर के राय,,सहायक अवर निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, आरक्षी मनोज कुमार,आरक्षी बबलेश मीना तथा मानवाधिकार समस्या एवम समाधान सहायता संघ,सासाराम के डायरेक्टर संजय कुमार गुप्ता एवम अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, अमरजीत कुमार ,ब्रम्हम कुमार, सरदार हरमीत सिंह, शशिबाला कुशवाहा ,चंदन कुमार, उमेश कुमार गुप्ता, नवीन कुमार, सुनील कुमार मौजूद रहे।