
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 26 फरवरी 2023 : डालमियानगर : वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल पूर्व मध्य रेल डीडीयू के निर्देश पर को निरीक्षक प्रभारी रामविलास राम के नेतृत्व में होली पर्व के मद्देनजर नशा खुरानी गिरोह के धर पकड़ हेतु बनाए गए टास्क टीम उप निरीक्षक मनोज कुमार, सहायक उप निरीक्षक हरेराम कुमार, आरक्षी अभिमन्यु सिंह, आरक्षी अनिल प्रसाद, आरक्षी आरके सुब्रमण्यम, आरक्षी वरुण कुमार सिंह, आरक्षी उमेश कुमार सिंह, आरक्षी मुकेश कुमार दुबे, आरक्षी अरविंद कुमार के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गाड़ी संख्या-12815 अप नंदनकानन एक्सप्रेस से रेलवे स्टेशन डेहरी ऑन सोन पर उतरकर जाते हुए एक गांजा तस्कर नाम-संजय प्रसाद, उम्र करीब-45 वर्ष, पिता- हीरालाल साह, निवासी-नटवार रोड, रजिस्ट्री ऑफिस के पास, बिक्रमगंज वार्ड नंबर-19,थाना- बिक्रमगंज,जिला-रोहतास बिहार को 18 किलो 600 ग्राम गांजा अनुमानित कीमत 1,86,000 रूपए के साथ प्लेटफार्म संख्य-03 पर पानी टंकी के पास गिरफ्तार किया गया।मौके की कागजी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारशुदा अभियुक्त एवं बरामद गांजा को अग्रिम कार्रवाई हेतु रेल पी.पी. डेहरी ऑन सोन को सुपुर्द किया गया ।
