दोनों पक्षों की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 04 नवम्बर 2022 : बिक्रमगंज । काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कछवां थाना क्षेत्र के मठिया गांव में रास्ता के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई । विवाद के दौरान आठ से 10 राउंड फायरिंग होने की सूचना है , लेकिन दोनों पक्ष फायरिंग की घटना से इंकार कर रहे हैं । पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । जानकारी के अनुसार रास्ता विवाद का मुद्दा कई दिनों से चला आ रहा था । बताते चले कि रास्ता विवाद को लेकर दोनों पक्ष के बीच कहासुनी हुई , जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई । हालांकि घटना में किसी पक्ष के कोई भी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ , लेकिन विवाद के दौरान हवाई फायरिंग की गई । घटना से संबंधित दोनों पक्षों द्वारा अलग- अलग एफआईआर दर्ज कराया गया है । जिसमें एक पक्ष द्वारा 13 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है , जबकि दूसरे पक्ष की ओर से दर्ज कराए गए प्राथमिकी में 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है । माना भारती द्वारा दर्ज कराए गए प्राथमिकी में कुल तेरह तथा रंजन भारती द्वारा दर्ज कराए गए प्राथमिकी में 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है । पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के दो-दो लोगों को हिरासत में ले लिया है । गिरफ्तार व्यक्तियों में रंजन भारती , कुंदन भारती , मानव भारती , कमलेश भारती बताए जाते हैं । थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया की दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है तथा नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है । शांति व्यवस्था के लिए गांव में अस्थाई रूप से पुलिस कैंप कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network