
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 27 सितम्बर 2023 : पटना। राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पटना जिलान्तर्गत खुसरूपुर में अनुसूचित जाति की एक महिला के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले में अभियुक्तों के विरूद्ध की गई कार्रवाई के संबंध में पुलिस महानिदेशक एवं विकास आयुक्त से जानकारी ली तथा पीड़ित महिला को उचित मुआवजा देने का निदेश दिया। आरोप है कि बकाये कर्ज को लेकर महिला के साथ दंबगों ने दुर्व्यवहार किया है।
