
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 09 फरवरी 2023 : बिक्रमगंज । राजपुर एवं कछवां पुलिस ने शराब सेवन के मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार कर जांच के उपरांत जेल भेज दिया । कछवां थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के कछवां निवासी संतोष सिंह को कछवां एवं मनौजिया निवासी सफीकु रहमान को सवारी मोड़ से शराब के नशे में पकड़ा गया है । उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को थाना लाकर मेडिकल जांच कराया गया । मेडिकल जांच के उपरांत मामला सही पाया गया । जिसके उपरांत दोनों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया ।

तो वहीं दूसरी ओर राजपुर पुलिस ने भी शराब सेवन के मामले में बघेला थाना क्षेत्र के पड़रिया निवासी नंद जी सेठ को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया । साथ ही साथ आरोपी का मेडिकल जांच किया गया । रिपोर्ट के मुताबिक उसके ब्लड में अल्कोहल के मात्रा की पुष्टि हुई है ।जिसके उपरांत मामला दर्ज कर जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया । इसकी जानकारी राजपुर थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने दी ।
