https://youtu.be/wbm9rlA22ms

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 31 अगस्त 2023 : बिक्रमगंज । प्रखंड अंतर्गत सभी शिक्षकों ने बीआरसी पहुंचकर सरकार द्वारा छुट्टियां रद्द किए जाने के आदेश की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया । प्रखंड अध्यक्ष भास्कर सिंह ने कहा कि यह आदेश सरकार के तानाशाही रवैये को दर्शाता है । बिहार की शिक्षिकाएं जीवित्पुत्रिका और तीज जैसे त्योहार को कैसे मनाएंगी ? बिहार के महान छठ पर्व पर भी ग्रहण लगा दिया गया । एक तरफ जहां हिंदुओं के त्योहारों पर अवकाश रद्द किया जा रहा है । वही चेहल्लूम और क्रिसमस अवकाश को बरकरार रखा गया है । जो भेद-भाव रवैया दर्शाता है ।

मौके पर मौजूद आशिष पाठक ने कहा कि आरटीई का हवाला देने वाली सरकार इसका जवाब क्यों नहीं देती कि जब सभी शिक्षक दो-दो माह तक जातीय जनगणना करते हैं, तो क्या उसका असर आरटीई पर नहीं पड़ेगा ? मौके पर ओमप्रकाश प्रखंड अध्यक्ष दिनारा , नवीन कुमार नवीन,संजय कुमार , आमिर इकबाल, अतहर खान,मंजूर आलम,रमेश यादव,अरुण यादव, संतोष यादव, मंजूर आलम,अविनाश दत्त,अजीत मिश्रा,मंजीत,अजय कुमार,रविंद्र कुमार, विद्याभूषण, पिंकी , अर्चना ,प्रियंका ,प्रीति गुप्ता, पवन सहित अनेकों शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network