घायलावस्था में इलाज हेतु सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती ,पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 28 सितम्बर 2023 : शेखपुरा। गुरुवार की देर शाम जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चकंदरा पहाड़ में संचालित नटराज स्टोन माइंस कम्पनी के प्लांट मैनेजर रौशन कुमार को बदमाशों ने मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल प्लांट मैनेजर को प्लांट के कर्मियों की सहायता से इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां घायल की इलाज सदर अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है।
घायल प्लांट मैनेजर द्वारा स्थानीय थाना पुलिस को एक लिखित शिकायत सौंपी है। इस बाबत प्रभारी थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि घायल प्लांट मैनेजर द्वारा सौंपे गए शिकायत में उल्लेख किया गया है कि क्षेत्र में प्लांट चलाने के बदले कुछ लोगो द्वारा रंगदारी की मांग की जा रही थी। रंगदारी देने से इंकार करने पर बरारी गांव के 4 की संख्या में बदमाशों ने प्लांट पर धावा बोलकर लाठी- डंडों और ईट पत्थरों से उनके ऊपर वार कर घटना को अंजाम दिया। जिसमे वह बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस को सौंपे गए लिखित शिकायत में बरारी गांव के शशि चौहान, रामो चौहान, धारो मांझी तथा रंजीत चौहान को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।