आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 17 जुलाई 2023 : डेहरी ऑन सोन । स्थानीय थाना क्षेत्र के हद हदवा पुलिस स्थित नहर में शौच के लिए गए एक युवक का पैर फिसल जाने के कारण व नहर में डूब गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहन बीघा वार्ड नंबर 16 निवासी विशाल कुमार जोकि जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में प्रयोगशाला में कार्यरत था शौच के लिए शनिवार के शाम नहर में गया वहां उसका पैर फिसल जाने के कारण व नहर में डूब गया । उसके परिजनों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। डेहरी सीओ के आदेश पर एसडीआरएफ की टीम उसके शव को खोज रही है । समाचार लिखे जाने तक शव नहीं मिल सका था।