
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 14 जून 2023 : डेहरी ऑन सोन । पुलिस ने डेहरी से अपहृत मोटर पार्ट्स व्यवसाय मोहम्मद अख्तर एवं उनके पुत्र को सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक मकान से सकुशल बरामद कर दो शातिर अंतर राज्यीय अपहरण कर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी विनीत कुमार ने बताया कि अपहरण की सूचना मिलते ही डेहरी एसडीपीओ सह एएसपी शुभांक मिश्र के नेतृत्व में 40 पुलिस अधिकारियों इसमें एस आइ टी पटना की टीम शामिल थी का गठन किया गया और संभावित ठिकानों पर छापामारी शुरू कर दी गई ।


उन्होंने बताया कि तकनीकी अनुसंधान के दौरान ग्राम हरिहरगंज थाना नसरीगंज के शातिर अपराधी अशोक साह उर्फ अशोक मास्टर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई ।पूछताछ में उसने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की तथा कांड में शामिल लोगों का नाम भी बताया ।इसी आधार पर छापामारी कर घटना में एक अन्य अपराधी छोटू राम मोहल्ला शाहपुर थाना सासाराम को भी गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि अशोक शाह के बयान पर अपाचे मोटरसाइकिल, चार मोबाइल, एक लैपटॉप ,अशोक साह का आधार कार्ड ,एक सादे कागज पर कांड का ब्यौरा लिखा हुआ है बरामद किया गया ।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अशोक साह एक शातिर अपराधी है और इसके विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में हत्या सहित अन्य आपराधिक मामलों के 4 मामले तथा छोटूराम के विरुद्ध रोहतास बिहार और उत्तर प्रदेश के जमानिया, जौनपुर के थानों में 8 आपराधिक मामले दर्ज है ।एसपी ने कहा कि इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। मालूम हो कि गत 11 जून को मोटर पास व्यवसाई मोहम्मद अख्तर हुसैन और उनके पुत्र का उस समय अपहरण कर लिया गया था जब वह अपनी दुकान बंद कर डेहरी से सिरीस औरंगाबाद अपने घर जा रहे थे।
