-मेडिकल जांच के दौरान पुलिस को चकमा देकर एक तस्कर हुआ फरार

-फरार तस्कर के गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी,

-बैरगाछी पुलिस 35 किलोग्राम गांजा के साथ तीन तस्कर को किया था गिरफ्तार

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 31 जुलाई 2022 : अररिया : बैरगाछी ओपी पुलिस के द्वारा एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किये वैशाली के एक तस्कर मेडिकल जांच के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।गिरफ्तार तस्कर सदर अस्पताल से इतना तेज भागा की वह किधर भागा पुलिस को भी उसका भनक तक नही लगी।गिरफ्तार तस्कर की फरार होने सुचना मिलते ही पुलिस महकमें में हरकंप मच गया।और उक्त क्षेत्र में आनन-फानन में सघन जांच अभियान चलाया इनके बावजूद भी फरार राहुल का कोई अता-पता नही चला।जानकारी के बैरगाछी के मुताबिक बैरगाछी ओपी पुलिस ने 35 किलोग्राम गाजा के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था। गांजा बरामदगी की उपलब्धि को लेकर नगर थाना में प्रेस कांफ्रेंस किया गया।जिसके बाद गिरफ्तार तीनों तस्कर को एक एसआई और तीन चौकीदारों के साथ मेडिकल जांच के लिये सदर अस्पताल ले लाया गया।एसआई मेडिकल जांच की प्रक्रिया पुरी करने में लग गये।तबतक में राहुल नामक एक तस्कर चौकीदारों को चकमा देकर हथकड़ी सरकाकर फरार हो गया।उसे भागते देख पुलिस के होस उड़ गये,और पुलिस भी उसके पीछे भागे।राहुल इतना तेज भागा की कुछ ही दुरी पर वह पुलिस की नजर से ओझल हो गया।गिरफ्तार तस्कर की फरार होने की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दि जिसके बाद आनन-फानन में फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिये नगर थानाध्यक्ष व बैरगाछी थानाध्यक्ष ने मोटरसाइकिल से संयुक्त रूप में उक्त क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया।इन सबके बाद भी उसका सुराग हाथ नही लगा।तस्कर के भागने के बाद पुलिस बैकफुट पर आई और उसे खोज निकालने के लिये पुरा जोड़ लगा दिया।और जगह-जगह पर तलाशी अभियान चलाया गया।आखिरकार घंटों बीत जाने के बाद भी फरार तस्कर का कुछ भी पता नही चल सका।हालांकि खबर प्रेषण तक फरार तस्कर की गिरफ्तारी नही हो पायी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network