आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 25 अक्टूबर 2023 : सासाराम(रोहतास)। सासाराम में मूर्ति विसर्जन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर डीएम नवीन कुमार और एसपी विनीत कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला और विसर्जन रूट का मुआयना भी किया। जिलाधिकारी नवीन कुमार ने फ्लैग मार्च के दौरान सबसे पहले शहरवासियों को दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन को भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से संकल्पित है। सीसीटीवी, ड्रोन और वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से पूरे शहर पर नजर रखी जा रही है। कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना मिलती है तो संबंधित लोगों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसपी विनीत कुमार ने बताया कि मूर्ति विसर्जन को लेकर रैपिड एक्शन फोर्स के साथ भारी संख्या में जिला पुलिस के जवान लगाए गए हैं। पूरे शहर में जगह-जगह सादे लिबास में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है, जो असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। फ्लैग मार्च में डीसी शेखर आनंद अपर सम्हर्ता चंद्रशेखर प्रसाद सिंह सदर एसडीएम आशुतोष रंजन,डीएसपी दिलीप कुमार नगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, गिरीश कुमार के अलावा काफी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।