आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 25 अक्टूबर 2023 : पटना /बेगुसराय: बेगूसराय जिले के बलिया बजार मे मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गई और दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई. इस दौरान कई लोग घायल हुए. घटना की जानकारी मिलते ही डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी योगेंद्र कुमार भारी संख्या में पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और 6 लोगों को हिरासत में लेकर मामले को शांत कराया, पुलिस मौके पर कैंप कर रही है.
इस घटना पर एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया की मूर्ति विसर्जन के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा पत्थरबाजी की गई थी. जिसके बाद दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया था. घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. इस मामले की जांच की जा रही है, आरोपियों से सख्ती से निपटा जाएगा.