
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 05 जून 2023 : लखनऊ। 32 साल पुराने चर्चित अवधेश राय हत्याकांड का फैसला सोमवार को सुनाया गया. बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को अदालत ने दोषी करार दिया था. इसके बाद उसको उम्रकैद की सजा सुनायी गयी. साथ ही अदालत ने 1 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया है. फिलहाल मुख्तार को आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश किया गया था.
इस प्रकरण में अवधेश राय के भाई और पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि यह हमारे कई साल के इंतजार का अंत है. मैंने, मेरे माता-पिता ने और अवधेश राय की बेटी ने और पूरे परिवार ने धैर्य बनाए रखा था. मुख्तार अंसारी के कद और उनके आगे हम झुके नहीं थे. सरकारें आईं और गईं. मुख्तार अपने को मजबूत करता गया, लेकिन हमने हार नहीं मानी थी. इतने साल के हमारे और हमारे वकीलों के प्रयास की वजह से आज न्यायालय ने मेरे भाई के हत्याकांड मामले में मुख्तार को दोषी पाया. अब उम्मीद है कि न्यायालय न्याय उचित फैसला भी देगा और उचित सजा मुख्तार अंसारी को मिलेगी.
