
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 21 अप्रैल 2023 : डेहरी ऑन सोन । दिनारा थाना क्षेत्र के बिसी कला गांव में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि दिनारा थाना अन्तर्गत दिनांक 20.04.2023 को रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बिसी कला गाँव में एक व्यक्ति के घर में अवैध रूप से मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है।


यह सूचना प्राप्त होते ही इसे काफी गंभीरता से लिया गया तथा उक्त गाँव में अवैध रूप से चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन करने एवं इसमें शामिल अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु जिला आसूचना इकाई के साथ थानाध्यक्ष, दिनारा / भानस / नटवार थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी / कर्मी का तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया गया तथा गठित टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। विशेष टीम के द्वारा सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु बिसी कला गाँव में घेराबंदी कर छापेमारी किया गया, जहाँ सूचना के सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अपराधकर्मी ललित , उमाशंकर शर्मा,दोनो ग्राम बिसी कला, थाना- दिनारा, जिला-रोहतास को गिरफ्तार किया गया तथा उसके घर के विधिवत तलाशी एवं छापेमारी के दौरान अर्द्धनिर्मित देशी कट्टा, खोखा, छेनी हथौड़ी एवं भारी मात्रा में हथियार बनाने का अन्य उपकरण भी बरामद किया गया हैं। गिरफ्तार अपराधकर्मी के द्वारा इस काण्ड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया हैं तथा इनके द्वारा बताया गया कि निर्मित हथियारों को गुप्त रूप से अपराधकर्मियों को बेचा जाता था।
