
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 19 जनवरी 2023 : बिक्रमगंज । नासरीगंज थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित महावीर मंदिर के समीप बीते दिन देर शाम आधे दर्जन लोगों ने लोहे के रॉड से नव निर्वाचीत प्रखंड व्यापार मंडल अध्यक्ष के पुत्र भोलू साह को पिट-पिटकर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए । सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया और घायल युवक को स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए लाया गया । जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के उपरांत जख्मी व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए सासाराम भेज दिया । जहां वह खतरे से बाहर बताये जाते हैं । उनके सिर पर गंभीर चोटें आई है ।

थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि उक्त घटना में घायल युवक के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है , जिसमें आधे दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है । जिसमें वार्ड 04 निवासी उक्त घटना का प्राथमिकी अभियुक्त अमजद खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । शेष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है । शीघ्र ही पुलिस उन सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी ।
