
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 03 नवंबर 2023 : राजद विधायक फतेहबहादुर द्वारा आदिशक्ति मां दुर्गे के विषय में अभद्र टिप्पणी से सनातन धर्मावलंबियों को आहत करने के मामले में भाजपा व सनातन धर्मावलंबियों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन कर राजद विधायक का पुतला दहन पूरे जिला में किया जा रहा है,जिस क्रम में सासाराम नगर (उत्तरी)अध्यक्ष संदीप सोनी के नेतृत्व में एक प्रदर्शन जुलूस निकाला गया जिसमें राजद विधायक से इस्तीफे की मांग के साथ कई चेतावनी भरे लोकतांत्रिक नारे लगाए गये तत्पश्चात् सासाराम के अतिव्यस्त चौराहा पोस्ट ऑफिस मोड़ पर आकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक की अभद्र टिप्पणी के विरुद्ध उग्र प्रदर्शन के साथ विधायक फतेह बहादुर का पुतला दहन किया गया।

पुतला दहन कार्यक्रम में जिलामहामंत्री विजय सिंह, अशोक साह,जिलाउपाध्यक्ष विवेक सिंह, मंगलानंद पाठक, सासाराम लोकसभाविस्तारक अमित कुमार टीकाधारी,डॉ.शिवनाथ चौधरी,भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी,भाजयुमो उपाध्यक्ष संतोष कुमार,गुप्तेश्वर गुप्ता,सासाराम ग्रामीण अध्यक्ष बंशी सेठ,गुप्तेश्वर चंद्रवंशी,रजनीश वर्मा,मुन्ना शर्मा, सन्नी चौरसिया, सुशील सोनी,अरुण कांस्यकार,सुरेन्द्र पांडेय,रामअवधेश सिंह, मंटू पासवान, रामजी महतो, उज्जवल श्रीवास्तव, राजेश कुमार, बनारसी सोनी, संजय कुमार,सुजीत गोंड, बजरंगी कुमार,यश उपाध्याय, सन्नी श्रीवास्तव, संजय कश्यप, कपील देव चौधरी, रविशंकर कुमार पूर्व पार्षद, परशुराम कुमार,मनोज गुप्ता,मंटु सिंह आदि कार्यकर्ता शामिल थे।
