आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 16 अगस्त 2023 : डेहरी आन सोन । जिला पुलिस में तैनात एक प्रशिक्षु महिला सिपाही का बैरक में स्नान के दौरान पुलिस लाइन में मंगलवार को वीडियो बनाने के मामले में प्रशिक्षु सिपाही को निलंबित कर दिया गया है ।जप्त मोबाइल को फोरेंसिक जाच को भेजा जाएगा ।
महिला थाना में मंगलवार शाम प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसपी विनीत कुमार ने अनुशासनात्मक व कानूनी कारवाई तेज कर दिया ।उन्होंने कहा है कि सिपाही के ताकझांक करने के मामले की जांच की जा रही है । आरोपित प्रशिक्षु सिपाही फरार हो गया है ।
पुलिस के अनुसार महिला सिपाही जिला पुलिस में तैनात है । वह मंगलवार को बाथरूम में स्नान कर रही थी तो उनकी नजर बाथरूम की दीवाल पर रखे मोबाइल पर पड़ी। जिसके बाद वह शोर मचाने लगीं।। बाथरूम से निकली तो उसने प्रशिक्षु सिपाही सुधांशु शेखर को भागते देखा ।वह बिसैप का प्रशिक्षण ले रहा है।उसने इस घटना की जानकारी वरीय अधिकारियो को दी । स्थानीय महिला थाना में प्राथमिकी कराई गई है ।पुलिस यह भी जाच कर रही है कि की वह महिला बैरक में कैसे पहुचा।