
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 27 अक्टूबर 2023 : नोखा। नगर परिषद वार्ड नंबर 23 के घोसिया महादलित टोला पर बिजली सॉर्ट सर्किट के कारण घर मे भीषण आग लग गई जिसमें हजारो की सम्पति जल गई तथा घर मे सो रहे निर्मला देवी उसके पुत्र अभय कुमार रिमझिम कुमारी तथा दुधारु गाय जलते जलते बाल बाल बच गई प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना बिजली शॉर्ट सर्किट के कारण हुई आग की लपट जैसे हि गाय के पास पहुंची गाय चिलाने लगी जिसके आवाज पर निर्मला देवी की नींद टूट गई दोनो बच्चों को जगाकर आनन फानन में घर से बाहर निकल गई इसके बाद गाय को बाहर निकाला गया जो आग से झुलसने के कारण घायल हो गई है एक बड़ी घटना होते होते बाल बाल बच गई अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था


इस सम्बन्ध में सूचना मिलने पर उपसभापति धनजी सिंह ने पीड़ित परिजनों से मुलाक़ात की तथा इस सम्बन्ध में आपदा राहत कोष से हर संभव मदद दिलाने का भरोषा दिया इधर इस घटना के बाद इस घर के गृहस्वामी उमेश राम ने शुक्रवार को अंचलाधिकारी नोखा के पास घटना के बारे में आवेदन देकर सरकार द्वारा मदद की गुहार लगाई है अंचलाधिकारी सुमन कुमार ने तुरंत हलका कर्मचारी को अग्निकाण्ड की जांच कर जांच प्रतिवेदन तुरंत देने का निर्देश दिया है हालाँकि इस अग्निकाण्ड को बुझाने के लिए गांव के ग्रामीण भी जुट गये तब जाकर आग पर काबू पाया गया
