
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 30 अगस्त 2023 : मशरक थाना क्षेत्र के गंगौली गांव के बधार में गुप्त सूचना पर मंगलवार के देर शाम स्थानीय पुलिस ने स्विफ्ट कार पर लदे भारी मात्रा में शराब जब्त किया। जानकारी के अनुसार मशरक के गंगोली गांव में शराब की बड़ी खेप उतरने की खबर को लेकर पुलिस पहुंची । पुलिस को देख कार छोड़कर कारोबारी भाग निकले । कार जब्त कर थाना लाया गया। जिसपर 232 पीस फ्रुटी शराब एवम एक सौ पीस बियर बरामद हुआ। इधर जब्त कार एवम शराब को लेकर पुलिस दूसरे दिन बुधवार के शाम तक छानबीन में जुटी रही संवाद प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नही मिली।
