
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 23 मार्च 2023 : कोचस (रोहतास) : नगर पंचायत कोचस के गांधी चौक को समर्थकों ने तमिलनाडु मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के बाद विरोध मे व जल्द रिहाई के लिए दो घंटे तक सड़क को जाम रखा। इसको लेकर कई जगहों पर मनीष कश्यप के समर्थको ने सड़कों पर उतरे। इस दौरान ब्राह्मण, भूमिहार तथा अन्य नेता एव ग्रामीणो ने गांधी चौक को शांतिपूर्ण तरीके से जाम रखा।


बताया जाता है कि समर्थकों ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की तथा जल्द रिहाई की मांगे की।, बातचीत के दौरान समर्थकों ने कहा कि सरकार ने मनीष कश्यप की आवाज को दबाने के लिए उनकी गिरफ्तारी कराई है। खुद सरकार भ्रष्ट है और सरकार के अफसर भी भ्रष्ट पाए जा रहे हैं, मनीष कश्यप को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस स्मार्ट बन गई लेकिन अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस प्रशासन बौना क्यों साबित हो रही है कहीं नहीं कहीं सरकार की षड्यंत्र साबित हो रही है। समर्थकों ने कहा मनीष कश्यप को अगर जल्द रिहाई नहीं होती है तो बिहार बंद क्या भारत बंद का आवाहन जल्द होगा। वही मौके पर पहुंची कोचस पुलिस ने समर्थकों को सुझा बुझाकर जाम को छुड़वाया।
