
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 22 जनवरी 2023 : डेहरी ऑन सोन । संझौली थाना पुलिस ने मध्य कांड में फरार एक शराब के कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि अवैध शराब के विरूद्ध विशेष छापेमारी के दौरान देशी महुआ शराब बरामद किया गया था।

इस संबंध में शराब संबंधित के विरूद्ध संझौली थाना काण्ड सं0-194 / 22, दिनांक- 20.11.2022, धारा-30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2018 दर्ज किया गया था। रोहतास पुलिस के द्वारा मद्य निषेध के दर्ज काण्डों में फिरार शराब व्यवसायियों / माफियाओं की गिरफ्तारी हेतु तीनों अनुमंडल अन्तर्गत अलग-अलग विशेष टीम का गठन किया गया है। विशेष टीम के द्वारा उक्त काण्ड में संलिप्त शराब माफियाओं के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी किया जा रहा था, किन्तु रोहतास पुलिस के गिरफ्तारी के भय से इस काण्ड में संलिप्त शराब कारोबारी भागे फिर रहे थे।

इसी क्रम में विशेष टीम को गुप्त सूचना मिली कि उक्त काण्ड में संलिप्त शराब कारोबारी अमेठी गाँव के पास है। इस सूचना के सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी सीताराम पासवान ग्राम अमैठी, थाना-संझौली, जिला – रोहतास को गिरफ्तार किया गया है। उक्त शराब कारोबारी के द्वारा इस काण्ड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है।
