https://youtu.be/wbm9rlA22ms

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 19 अगस्त 2023 : डेहरी ऑन सोन । नरगीस बानो पति मरहूम डॉ० परवेज अख्तर मुहल्ला- नील कोठी, वार्ड न०- 31, पो०+थाना डेहरी, जिला- रोहतास ने नगर थाने में आवेदन देकर कहा है कि मेरा मार्केट डेहरी बाजार में रहमत मार्केट नाम से स्थित है, जिसमें करीब 30 दुकान है। मुझे अपने व्यक्तिगत कार्य के लिए मार्केट की भूमि की आवश्यकता आने पर अपने उपरोक्त मार्केट के किरायेदारों को दुकान खाली करने हेतु तीन माह पूर्व में ही मौखिक रूप से सूचना दिया गया है । परन्तु किरायेदार लोग अभी तक दुकान खाली नहीं किये हैं ।

कल दिनांक 18-08-2023 को मैं अपने मार्केट वाली भूमि की मापी करवा रही थी तभी मेरे किरायेदार परमजीत सिंह, अशोक चौधरी मनोज कुमार गुप्ता, आरिफ हुसैन, मो० आबिद, नीरज अग्रवाल, कृष्णा सिंह, शशि कुमार, मोहम्मद असलम, मुख्तार आलम, मनीष कुमार, आसिफ बहाब, असद बहाब, मोहम्मद हुसैन अंसारी सहित सभी किरायेदार मुझे मापी कराने से रोकने लगे तथा मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मार पीट पर उतारू हो गये। किरायेदारो के उग्र रूप को देखकर मैं चुपचाप घर चली गई ।

आज दिनांक 19-08-2023 को दोपहर समय करीब 11:00 बजे मेरे घर पर नील कोठी में आकर किरायेदार परमजीत सिंह, अशोक चौधरी, मनोज कुमार गुप्ता, आरिफ हुसैन, नीरज अग्रवाल, शशि कुमार, मनीष कुमार, आसिफ बहाब, असद बहाब, मोहम्मद हुसैन अंसारी, बाबू, बब्लू, मोख्तार आलम वगैरह मुझे गाली गलौज करने लगे एवं मेरे साथ अभद्रता करते हुए हाथा पाई करने लगे एवं धमकी दिए कि हमलोग किसी कीमत पर मार्केट की दुकान खाली नहीं करेंगे, ज्यादा इधर-उधर करोगी तो तुम्हारा वो तुम्हारे परिवार का वो हाल करेंगे कि तुम सोच भी नहीं होगी ।

उन्होंने ऊपर वर्णित किरायेदारों पर क़ानूनी कारवाई करने की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network