आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 14 जून 2022 : अररिया : मंडल कारा में बंद विचाराधीन कैदी की मंगलवार की सुबह मौत हो गयी। मृतक कैदी की पहचान अररिया ज़िले के फुलकाहा बाज़ार वार्ड संख्या 06 निवासी नरेश धरकार पिता धनेश्वर धरकार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मंडल कारा में बंद कैदी को मंगलवार की प्रातः 10:50 बजे पुलिस सुरक्षा बल के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था,जहां पर ड्युटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक जांच के दौरान कैदी को मृत घोषित कर दिया है। इस संदर्भ में अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि मरीज़ को जेल से मृत अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया था, जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक जांच के दौरान कैदी को मृत घोषित कर दिया।अस्पताल लाने से पहले ही कैदी की मौत हो गई थी।इस बारे में जब अररिया मंडल कारा के प्रभारी अधीक्षक भीम हेम्ब्रम से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त कैदी को 9 जून को शराब मामले में गिरफ्तार कर जेल लाया गया था, जेल में कैदी की स्थिति बिगड़ने पर अररिया सदर अस्पताल भेजा गया जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया गया है। मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है। खबर संकलन तक मृतक कैदी का शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया जा रहा था। हालांकि अबतक कैदी की मौत कैसै हुई यह स्पष्ट नही हो सका है।
