
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 13 मार्च 2023 : मधेपुरा : मधेपुरा जिले में सोमवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के घोषई टावर के समीप सोमवार की सुबह एक ट्रक और ऑटो के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भंयकर था कि ट्रक की टक्कर से ऑटो के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।



वहीं, कई जख्मी को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ऑटो में कुल नौ लोग सवार थे। सभी लोग सहरसा जिले के दुर्गापुर भद्दी से ऑटो पर सवार होकर गंगा स्नान के लिए भागलपुर के महादेवपुर घाट जा रहे थे। इसी दौरान यह दुर्घटना हुई है। मृतक का पहचान क्रमशः टेम्पु ड्राइवर राजा बाव स्वर्णकार ,राधे राम,कैलाश मंडल,धीरेन मंडल,सोहगिया देवी वहीं लगभग चार से पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है जिसमे सत्रहन मंडल,महेश्वर सादा,संजुला देवी, रमेश मंडल, रेणु देवी, हकरी देवी सोहजन सादा को ग्रामीणों के मदद से बेहतर इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, इधर घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोग मृतकों के शव को हटाने नहीं दे रहे थे। इससे सड़क पर आवागमन बाधित हो गया। वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोगों का कहना था कि जब तक वरीय अधिकारी नहीं आएंगे, तब तक शव उठने नहीं देंगे। बताया जा रहा है कि ऑटो चौसा की तरफ जा रही थी, जिस दौरान ट्रक से टक्कर हुई।
