दो बाईकों की आमने-सामने हुई टक्कर

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 29 अगस्त 2023 : तिलौथू /रोहतास : तिलौथू प्रखंड के अमझौर थाना क्षेत्र में चितौली बिसुनपुरा के बीच तिलौथू- रोहतास NH2C मुख पथ पर भयानक सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें दो बाइकों की आपस में आमने सामने की टक्कर हो गई है जिसमें पाँच युवक बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। घटना के बारे में बताया जाता है की तीन युवक बाइक पर सवार होकर रोहतास की ओर से तिलौथू की ओर जा रहे थे और दूसरा बाइक सवार दो युवक तिलौथू से रोहतास के ओर जा रहे थे उसी क्रम में यह घटना घट गई।

घटना में दोनों बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है । वहीँ तीन युवकों को रागिरो की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलौथू में भर्ती कराया गया है। घायल युवक के बारे में बताया जाता है कि सुपासराय के निवासी बुचन राम के पुत्र अरबिंद कुमार एवं छोटू कुमार पिता राजेन्द्र राम को डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया है। वहीँ सुपासराय निवासी राजू कुमार का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलौथू में इलाज किया जा रहा है। दुर्घटना में शामिल रसूलपुर निवासी मुंद्रिका सिंह के पुत्र पवन कुमार और गोविंद कुमार पिता प्रमोद पासवान ग्राम तेलकप मोड़ के रहने वाले हैं यह दोनों लोगों का तुंबा निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है । घटना स्थल पर स्थानीय प्रशासन पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है।
